छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित व आइसा नेता राहुल गिरफ्तार, जेले भेजे गये दोनों

महासचिव से छेड़खानी, किंग एडवर्ड की प्रतिमा तोड़ने, प्राचार्य से बदसलूकी समेत अन्य मामलों में आरोपित है रोहित राहुल पर राजकुमार शुक्ल काॅलेज के प्राचार्य आवास पर हुई तोड़फोड़ की घटना में शामिल होने का आरोप बेतिया : स्थानीय एमजेके कालेज परिसर से शुक्रवार को नगर पुलिस ने छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित मिश्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:45 AM
महासचिव से छेड़खानी, किंग एडवर्ड की प्रतिमा तोड़ने, प्राचार्य से बदसलूकी समेत अन्य मामलों में आरोपित है रोहित
राहुल पर राजकुमार शुक्ल काॅलेज के प्राचार्य आवास पर हुई तोड़फोड़ की घटना में शामिल होने का आरोप
बेतिया : स्थानीय एमजेके कालेज परिसर से शुक्रवार को नगर पुलिस ने छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आइसा नेता राहुल कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने भी की है. एसपी ने बताया कि रोहित के उपर वैसे तो कई मामले दर्ज थे, लेकिन फिलहाल उसे नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 506/18 में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं राहुल को नगर थाना कांड संख्या 290/19 के सिलसिले में जेल भेजा जा रहा है.
राहुल पर आरोप है कि उसने गुरुवार को छात्रों को बहकावे में लेकर एवं उकसाकर राजकुमार शुक्ला कालेज के प्राचार्य के आवास पर तोड़फोड़ एवं सड़क जाम कराया था. जिससे विधि व्यवस्था की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहित के खिलाफ एमजेके अस्पताल में वर्ष 1934 में स्थापित किंग एडवर्ड सप्तम की मूर्ति तोड़ने, कलेज के प्राचार्य पर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने, छात्र नेत्री से छेड़खानी करने सहित कई मामले दर्ज है.
पुलिस ने कुछ दिन पहले भी उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया था, लेकिन वह बच निकला था. शुक्रवार की सुबह नगर पुलिस को सूचना मिली कि रोहित कलेज में है. सूचना के आलोक में एएसपी अभियान शिव कुमार की अगुवाई में एसडीपीओ पंकज रावत, नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ कलेज में छापेमारी की. इस दौरान रोहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version