शिकारपुर थाने में राइफल से फायरिंग, टला हादसा

नरकटियागंज : शिकारपुर थाने में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक राइफल से अचानक फायर हो गया. थानाध्यक्ष के कक्ष में हुए इस फायर के बाद भगदड़ की स्थिति हो गई. गनीमत रहा कि गोली किसी को लगी नहीं. बताया गया कि राइफल जांच के दौरान थानाध्यक्ष के हाथ से यह फायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 1:57 AM

नरकटियागंज : शिकारपुर थाने में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक राइफल से अचानक फायर हो गया. थानाध्यक्ष के कक्ष में हुए इस फायर के बाद भगदड़ की स्थिति हो गई. गनीमत रहा कि गोली किसी को लगी नहीं. बताया गया कि राइफल जांच के दौरान थानाध्यक्ष के हाथ से यह फायर हुआ था. घटना तब हुआ, जब लाइसेंसधारी व्यक्ति अपना रायफल लेकर थाने में जांच कराने पहुंचा.

जांच के दौरान फायर होने के चलते थानाध्यक्ष के रूम में बैठे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. एसडीपीओ मो. निसार ने बताया कि मामला गंभीर है जांच की जाएगी. फायर किस परिस्थिति में हो गया यह गंभीर विषय है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शिकारपुर थाना में लाइसेंसी बंदूकों का सत्यापन किया जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति अपने रायफल की जांच कराने पहुंचा.
थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा बंदूक की जांच करने लगे. जांच के दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया और जोर की आवाज के बाद अफरा-तफरी मच गयी. संयोग अच्छा था कि बंदूक की जांच थानाध्यक्ष विपरीत दिशा में बैठ कर रहे थे वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी भी घटना के होने से इंकार किया है. जबकि हकीकत ये है कि पूरे थाना परिक्षेत्र में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी और फायर कहां और कैसे हुआ जानने के लिए पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष के कक्ष की ओर दौड़ पड़े.

Next Article

Exit mobile version