कालीबाग में जुआ खेलने को लेकर चार पर केस

बेतिया : नगर के कालीबाग मंदिर के समीप जुआड़ियों के अड्डे पर की गयी छापामारी में पुलिस ने दो बाइक एवं अन्य आपतिजनक सामान जब्त किया है. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही जुआड़ियों का जत्था भागने में सफल रहा. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों की पहचान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 1:57 AM

बेतिया : नगर के कालीबाग मंदिर के समीप जुआड़ियों के अड्डे पर की गयी छापामारी में पुलिस ने दो बाइक एवं अन्य आपतिजनक सामान जब्त किया है. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही जुआड़ियों का जत्था भागने में सफल रहा. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों की पहचान कर ली गयी है.

उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कालीबाग मंदिर के पीछे कतिपय जुआड़ी जुआ खेल रहे है.

सूचना के आधार पर सहयोगी पुलिस बल के साथ मंदिर के पीछे स्थित झोंपड़ी के पास पहुंचा गया तो कुछ दुरी से ही एक सौ लगाओ हजार पाओ की आवाज आ रही थी. इसी बीच पुलिस ने जुआड़ियो की घेराबंदी करने का प्रयास किया तो जुआड़ी वहीं पर अपनी बाइक एवं अन्य सामान छोड़कर फरार हो गये. फरार हुए जुआड़ियों में मुख्य संचालक सूरज कुमार के अलावे सरफराज खां, इकबाल सलाम उर्फ नन्हें मियां एवं संतोष पटेल के पहचान की गयी. छापेमारी स्थल से दो बाइक, ताश का पत्ता, एक डायरी, कूपन भी जब्त किया गया. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दो आरोपित गिरफ्तार
सिकटा . बलथर पुलिस ने मारपीट मामले के दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपित सदाकत मियां और शेख मुख्तार पुरैनिया गांव के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version