10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़कों पर चुनावी प्रेक्षक खायेंगे हिचकोले, धूल से होगा स्वागत

बेतिया : शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुख्य सड़क तीन लालटेन से हरिवाटिका, मुहर्रम चौक से सर्किट हाउस और बानूछापर से छावनी रोड की जर्जरता को अभी तक दूर नहीं किया जा सका है, जबकि आचार संहिता लगने के कुछ दिन बाद ही इसके मरम्मत के निर्देश जारी किये गये थे. लेकिन यह […]

बेतिया : शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुख्य सड़क तीन लालटेन से हरिवाटिका, मुहर्रम चौक से सर्किट हाउस और बानूछापर से छावनी रोड की जर्जरता को अभी तक दूर नहीं किया जा सका है, जबकि आचार संहिता लगने के कुछ दिन बाद ही इसके मरम्मत के निर्देश जारी किये गये थे. लेकिन यह निर्देश हवा-हवाई निकले.

नतीजा अब शहरवासियों के साथ-साथ बाहर से आ रहे चुनावी प्रेक्षकों को भी इन सड़कों पर हिचकोले खाने होंगे. इतना ही नहीं जिले में आने पर इनका स्वागत सड़कों पर उड़ रहे धूल से होगा.
बता दें कि जर्जर हो चुकी तीन लालटेन चौक से हरिवाटिका, मुर्हरम चौक से बीएसएनएल कार्यालय व कलेक्ट्रेट चौक से स्टेशन चौक तक करीब तीन किलोमीटर सड़क के लिए 9 करोड़ एक लाख 12 हजार रुपये तथा तीन लालटेन से छावनी तक करीब 4 करोड़ रुपये बीते नवंबर माह में ही जारी कर दिया गया था. वहीं बानूछापर से छावनी तक के लिए 9 करोड़ 73 लाख 46 हजार रुपये भी मिल गया था. इन सड़कों के लिए टेंडर भी जनवरी माह में भी निकल गया था. अब इसे विभागीय अफसरों की सुस्ती कहे या फिर व्यस्तता कि इन सड़कों का निर्माण आचार संहिता लगने के अंतिम दिन तक शुरू नहीं किया जा सका. लिहाजा इन सड़कों के निर्माण पर आचार संहिता का ग्रहण लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें