तार से लगी आग, पांच मकान जले
मझौलिया : मझौलिया थाना क्षेत्र की माधोपुर पंचायत में बिजली का तार टूटकर गिरने से लगी आग में पांच मकान जल गये. आगलगी में दो बकरी समेत नकद दस हजार रुपया जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया पति मनु दास एवं थाना पुलिस के एएसआई सीके तिवारी ने पहुंच कर घटना […]
मझौलिया : मझौलिया थाना क्षेत्र की माधोपुर पंचायत में बिजली का तार टूटकर गिरने से लगी आग में पांच मकान जल गये. आगलगी में दो बकरी समेत नकद दस हजार रुपया जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया पति मनु दास एवं थाना पुलिस के एएसआई सीके तिवारी ने पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए परिवारों को सांत्वना दी. मुखिया पति मनु दास ने बताया कि अचानक लगी आग से किरानी साह, बद्री दास, लक्ष्मण दास साह एवं बाबूनंद साह का घर जलकर राख हो गया. जबकि घर में रखे हजारों रुपयों का कपड़ा अनाज उपस्कर सामग्री आभूषण समेत घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है.
अचानक लगी आग से घर से कोई सामान नहीं निकल पाया. इससे पीड़ित परिवार बेसहारा हो गए हैं. मुखिया पति ने पीड़ित परिवार को सहानुभूति देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. फिलहाल अपने स्तर से खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराएं. उन्होंने बताया कि किरानी साह का दो बकरी एवं घर में रखे लगभग 10 हजार जल गया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि अंचल निरीक्षक हरिशंकर राम को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के उपरांत सरकारी सहायता दी जाएगी. ग्रामीणों ने पंप सेट के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.