संस्कृत महाविद्यालय का भवन गिरा
आंधी पानी से भारी तबाही, कई जगहों पर आंधी पानी से पेड़ भी उखड़े नरकटियागंज : सोमवार की देर शाम क्षेत्र में आये भीषण आंधी पानी में काफी नुकसान हुआ है. आंधी पानी की चपेट में आने से जहां जानकी संस्कृत उपशास्त्री महाविद्यालय का भवन गिर गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के धोबहा गांव में कई […]
आंधी पानी से भारी तबाही, कई जगहों पर आंधी पानी से पेड़ भी उखड़े
नरकटियागंज : सोमवार की देर शाम क्षेत्र में आये भीषण आंधी पानी में काफी नुकसान हुआ है. आंधी पानी की चपेट में आने से जहां जानकी संस्कृत उपशास्त्री महाविद्यालय का भवन गिर गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के धोबहा गांव में कई जगहों पर बड़े बड़े पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर गए. मुसलाधार बारिश से गन्ना किसानों को फायदा पहुंचा है.
वहीं रबी फसलों का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. केसरिया के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार, रखही के अरूण यादव, हरदी टेढ़ा की मुखिया अम्बेया आरा आदि ने बताया कि आंधी के साथ हुई मुसलाधार बारिश से रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. खलिहान में रखे गए फसल भी बर्बाद हुए है. जगह जगह भारी नुकसान हुआ है.