अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की हुई मौत

सिकटा : गोपालपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोपालपुर में बेतिया-मैनाटाड़ मुख्य पथ पर सोमवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई है. मृतका सुगंधी देवी (70) रामदेव पासवान की पत्नी बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक सड़क के किनारे खड़ी थी.... इसी बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:50 AM

सिकटा : गोपालपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोपालपुर में बेतिया-मैनाटाड़ मुख्य पथ पर सोमवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई है. मृतका सुगंधी देवी (70) रामदेव पासवान की पत्नी बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक सड़क के किनारे खड़ी थी.

इसी बीच से एक वैन ने उसे जबरदस्त ठोकर मार कर भाग निकला. ग्रामीण जब पहुंचे तो देखे कि महिला की मृत्यु हो गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शाहिद अनवर ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. तत्काल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.