पश्चिमी चंपारण : पीएम मोदी व सीएम नीतीश पर जनता का भरोसा : सुशील मोदी

सिकटा (पश्चिमी चंपारण) : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 15 साल बिहार में मियां-बीवी की सरकार थी. कोई काम नहीं हुआ. कमानेवाले पुत्र से सभी को भरोसा होता है. वैसे ही अपेक्षा लोग नीतीश और मोदी की सरकार से कर रहे हैं. हमारी सरकार घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 7:32 AM
सिकटा (पश्चिमी चंपारण) : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 15 साल बिहार में मियां-बीवी की सरकार थी. कोई काम नहीं हुआ. कमानेवाले पुत्र से सभी को भरोसा होता है. वैसे ही अपेक्षा लोग नीतीश और मोदी की सरकार से कर रहे हैं. हमारी सरकार घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है.
सुशील कुमार मोदी वाल्मीकिनगर से जदयू के उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अगले एक साल के अंदर बिजली नहीं कटेगी.