बेतिया : चनपटिया थाना क्षेत्र के कुमारबाग गांव में हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में एक महिला आ गयी. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई.
परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार कुमारबाग गांव निवासी राकेश नट की पत्नी मधु देवी गुरुवार की सुबह किसी कार्य को लेकर खेत की ओर जा रही थी. तभी एक ग्यारह हजार बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. बिजली के तार ने अपने चपेट में मधु देवी को ले लिया इससे वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई.
