बगहा के विधायक नाराज, बोले- चंपारण के साथ धोखा

बेतिया : बगहा के भाजपा विधायक आरएस पांडेय ने कहा कि टिकट वितरण में पार्टी के एक-दो नेताओं ने साजिश कर ब्रह्मण-भूमिहार समाज को दरकिनार कर दिया. चंपारण के साथ भी धोखा किया गया. जिले से भाजपा के पांच विधायक होने के बावजूद वाल्मिकीनगर सीट जद यू को दे गयी. खुद उनके साथ भी वादाखिलाफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 12:58 AM

बेतिया : बगहा के भाजपा विधायक आरएस पांडेय ने कहा कि टिकट वितरण में पार्टी के एक-दो नेताओं ने साजिश कर ब्रह्मण-भूमिहार समाज को दरकिनार कर दिया. चंपारण के साथ भी धोखा किया गया. जिले से भाजपा के पांच विधायक होने के बावजूद वाल्मिकीनगर सीट जद यू को दे गयी. खुद उनके साथ भी वादाखिलाफी की गयी. हालांकि उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और देशहित में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की हरस्तर पर कोशिश करेंगे.