पश्चिम चंपारण : मोदी ने देश का मान बढ़ाया : नीतीश

गोपालगंज व प. चंपारण में सीएम ने कीं चुनाव सभाएं गोपालगंज/पश्चिम चंपारण : मुख्यमंत्री ने रविवार को गोपालगंज के भोरे प्रखंड के गांधी स्मारक हाइस्कूल के खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन व पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड के पखनाहा उच्च विद्यालय परिसर व बगहा के बबूई टोला व भितहा के रूपही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 6:42 AM
गोपालगंज व प. चंपारण में सीएम ने कीं चुनाव सभाएं
गोपालगंज/पश्चिम चंपारण : मुख्यमंत्री ने रविवार को गोपालगंज के भोरे प्रखंड के गांधी स्मारक हाइस्कूल के खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन व पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड के पखनाहा उच्च विद्यालय परिसर व बगहा के बबूई टोला व भितहा के रूपही गेंदा खेल मैदान में डॉ संजय जायसवाल के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार आयी है, देश की सुरक्षा और सम्मान बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि आरक्षण एक संवैधानिक व्यवस्था है. देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी किसी की मजाल नहीं कि आरक्षण समाप्त कर दे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बिहार में घूम-घूम कर यह ढिंढोरा पीट रहे हैं कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने मिल कर लालू यादव को जेल में डलवा दिया और संविधान बचाने का संकल्प दिला रहे हैं. उन्हें इस बात का इतना भी ज्ञान नहीं है कि लालू यादव उसी संविधान के बनाये गये न्यायपालिका के तहत दोषी साबित किये गये हैं.
उधर, पश्चिम चंपारण के पखनाहा में सीएम ने कहा कि कुछ लोग बिना काम किये सत्ता में आना चाहते हैं. सत्ता में उनके आने का मकसद सिर्फ धन कमाना है काम करना नहीं. वहीं, बगहा के भितहा में सीएम ने जनता की मांग पर वादा किया कि बगहा राजस्व जिला बनेगा. बिहार में अगर कोई भी जिला बनता है, तो सबसे बगहा शामिल होगा.

Next Article

Exit mobile version