21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर से 205 बोतल शराब जब्त

एक तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता मैनाटांड़ : बोर्डर पर तैनात भेड़िहरवा एसएसबी और पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 205 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. मामला सोमवार की शाम की है. इस संबंध में 47वीं बटालियन के एसएसबी […]

एक तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

मैनाटांड़ : बोर्डर पर तैनात भेड़िहरवा एसएसबी और पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 205 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. मामला सोमवार की शाम की है.
इस संबंध में 47वीं बटालियन के एसएसबी इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के फिराक में है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर बोर्डर पर नाका लगा दिया गया. तब तक बोरा माथे पर लादकर पिलर संख्या 411 के समीप से एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा था.
जब व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो बोरे से नेपाली शराब की बोतल मिला तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए धर दबोचा गया. पूछताछ के क्रम में धराये तस्कर ने अन्यत्र जगह दो बोरे में और शराब छिपाकर रखने की जानकारी दी. जिसे छापामारी कर बरामद कर लिया गया तथा तीनों बोरी में 205 बोतल नेपाली सौंफी व लीची शराब पाया गया.
जब्त शराब के साथ धराए तस्कर की पहचान भेड़िहरवा गांव निवासी मोहम्मद सैफी के रुप में हुई है. एसएसबी ने उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए पुरुषोत्तमपुर पुलिस को सौंप दिया. इधर पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में एसएसबी के एआईजीडी होकापु सीमा, खुश यादव, बिप्लाश सरकार, माधो कुमार, राजेश्वर महतो, लालबहादुर प्रसाद, महेश राम, मोहन राम सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें