महिला को चकमा देकर दस हजार ले उड़े उचक्के
मझौलिया : थाना क्षेत्र के गुरचुरवा गांव की एक महिला को चकमा देकर कतिपय उच्चके दस हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. बताया जाता है कि उक्त महिला भारतीय स्टेट बैंक मझौलिया शाखा से दस हजार रुपये की निकासी की. रुपये लेकर जैसे घर लौट रही थी तभी उसके पास दो की संख्या में आये […]
मझौलिया : थाना क्षेत्र के गुरचुरवा गांव की एक महिला को चकमा देकर कतिपय उच्चके दस हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. बताया जाता है कि उक्त महिला भारतीय स्टेट बैंक मझौलिया शाखा से दस हजार रुपये की निकासी की.
रुपये लेकर जैसे घर लौट रही थी तभी उसके पास दो की संख्या में आये उच्चकों ने उसे रुपये के गड्डी दो लाख कहकर दे दिये और दस हजार ले लिए. जब महिला घर जाकर देखी तो सादे कागज की गड्डी निकली. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया है कि इसकी सूचना मिली है. पीड़ित महिला से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर जांच प्रारंभ की जाएगी.