सिकटा : स्थानीय नहर चौक स्थित बस स्टैंड के समीप से एसएसबी ने गुप्त सूचना पर एक व्यक्ति को 53 हजार 7 सौ रुपये जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनुआपुल थाने के लपटही नया टोला निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है. कैंप प्रभारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही के बाद जाली नोट के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है. इसके पास से 2 हजार के 15 पीस, 5 सौ के 30, 2 सौ के 15 और 50 रुपये के 14 जाली नोट बरामद किये गए हैं.
उधर इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 33/19 दर्जकर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने एसएसबी को बताया है कि कोई आदमी उसे यह रुपये देकर कहा कि इसे ले जाओ तुमसे इस रुपये को बलथर और गोपालपुर के बीच कोई ले लेगा.