10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण में कैंची मारी जा रही है : जीतन मांझी

भितहां (पचं) : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा िक संविधान, आरक्षण में कैंची मारी जा रही है. कांग्रेस की सरकार में खासकर इंदिरा जी की सरकार में 60 फीसदी सरकारी नौकरियां थीं. आज सरकारी सेवा घट कर 35 फीसदी रह गयी है. वह बुधवार को वाल्मीकिनगर लोस क्षेत्र के भितहां प्रखंड के रेड़हा […]

भितहां (पचं) : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा िक संविधान, आरक्षण में कैंची मारी जा रही है. कांग्रेस की सरकार में खासकर इंदिरा जी की सरकार में 60 फीसदी सरकारी नौकरियां थीं. आज सरकारी सेवा घट कर 35 फीसदी रह गयी है. वह बुधवार को वाल्मीकिनगर लोस क्षेत्र के भितहां प्रखंड के रेड़हा मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी शाश्वत केदार के पक्ष में आयोिजत चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा-बड़ा बयान देते हैं. बयानों से अपनी खोखली उपलब्धि बताने की कोशिश करते हैं. उन्होंने महागठबंधन के कैडरों को इधर-उधर भ्रमित नहीं होने की बात कही. कहा कि देश, संविधान, आरक्षण और नौकरी बचाने को 12 मई को पंजा छाप पर बटन दबाकर शाश्वत केदार को जिताने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएस कैडर में भी संविदा की व्यवस्था भारत सरकार ने दिया. संयुक्त सचिव लेवल की संविदा पर बहाल किया जा रहा है.

2019 में मोदी की सरकार बन गयी तो जिन्हें आरक्षण का लाभ मिलता है, उन्हें वंचित कर दिया जायेगा. आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कर्मियों की बहाली की जा रही है. चार-छह महीने काम करने के बाद उस कर्मी को इसलिए हटा दिया जाता है कि 240 या 260 दिन नियमित सेवा के बाद कोई लेबर एक्ट के तहत स्थायी सेवा के लिए दावा नहीं कर सके.

एलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में बैद्यनाथ की जमानत जब्त हो गयी थी. किस मुंह से चुनाव लड़ने आये हैं. नीतीश कुमार मेरा तीर चुराकर भाग गये. बीजेपी देश के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने महागठबंधन व कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में 12 मई अधिक से अधिक वोट करने के लिए अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें