पश्चिमी चंपारण :….जब पवन सिंह के नहीं आने पर हुआ हंगामा, भगदड़ में एक का पैर टूटा
लौरिया (पश्चिमी चंपारण) : एनडीए की ओर से लौरिया में आयोजित सभा में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नहीं आने से गुस्सायी भीड़ ने जमकर हंगामा किया. गुरुवार को 5.30 बजे तक लौरिया साहूजैन स्टेडियम में पवन सिंह नहीं पहुंचे. इससे गुस्सायी भीड़ ने मैदान में लगे शामियाने और 200 से अधिक कुर्सियों व बांस-बल्ले […]
लौरिया (पश्चिमी चंपारण) : एनडीए की ओर से लौरिया में आयोजित सभा में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नहीं आने से गुस्सायी भीड़ ने जमकर हंगामा किया. गुरुवार को 5.30 बजे तक लौरिया साहूजैन स्टेडियम में पवन सिंह नहीं पहुंचे. इससे गुस्सायी भीड़ ने मैदान में लगे शामियाने और 200 से अधिक कुर्सियों व बांस-बल्ले को तोड़ दिया.
इतना ही नहीं, गुस्सायी भीड़ टूटी कुर्सियां व चप्पल स्टेज पर फेंकने लगे. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. भीड़ की भगदड़ में धोबनी गांव के मैनेजर यादव के पुत्र दीपक यादव का पैर टूट गया.