profilePicture

पुल के नीचे गिरा बसपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन क्षतिग्रस्त, तीन कार्यकर्ता जख्मी

गौनाहा : नरकटियागंज से शुक्रवार को जमुनिया जा रहा बसपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन मोर बेलवा पुल के नीचे जा गिरा. इस दुर्घटना में तीन कार्यकर्ता जख्मी हो गये और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी कार्यकर्ताओं को पुल से बाहर निकालकर इलाज के लिए नरकटियागंज ले जाया गया.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 1:38 AM

गौनाहा : नरकटियागंज से शुक्रवार को जमुनिया जा रहा बसपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन मोर बेलवा पुल के नीचे जा गिरा. इस दुर्घटना में तीन कार्यकर्ता जख्मी हो गये और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी कार्यकर्ताओं को पुल से बाहर निकालकर इलाज के लिए नरकटियागंज ले जाया गया.

जबकि क्षतिग्रस्त प्रचार वाहन को जेसीबी से बाहर निकाला गया. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बसपा कार्यकर्ता वाहन से प्रत्याशी दीपक यादव के साथ प्रचार-प्रसार के लिए जमुनिया की तरफ जा रहे थे. इस क्रम में अचानक संतुलन खोने के कारण काफिले का तीसरा नंबर वाहन नरकटियागंज-जमुनिया मुख्य मार्ग में मोर बेलवा पुल के नीचे गिर गया.

इससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इस पर सवार तीन कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से पुल से बाहर निकलकर इलाज के लिए नरकटियागंज ले जाया गया है. ग्रामीण गोलू यादव, संदीप कुमार, शिवजी प्रसाद, विनोद कुमार आदि ने बताया कि प्रत्याशी दीपक यादव भी साथ में थे. वही गाड़ी को जेसीबी से बाहर निकाला गया है.

Next Article

Exit mobile version