सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर
बेतिया : लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी अस्पतालों को हाईअलर्ट घोषित कर दिया है. सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल तथा रेफरल अस्पताल के प्रभारियों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि 12 मई को पूरी सुविधा […]
बेतिया : लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी अस्पतालों को हाईअलर्ट घोषित कर दिया है. सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल तथा रेफरल अस्पताल के प्रभारियों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि 12 मई को पूरी सुविधा से अस्पताल को लैस रखें. साथ ही एंबुलेंस की तैनाती भी अनिवार्य रूप से रखें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अस्पतालों में चिकित्सकों की टीम भी मौजूद होनी चाहिए. सभी प्रकार के दवाएं व उपकरण भी एंबुलेंस में उपस्थित रहना अनिवार्य है.
सिविल सर्जन डॉ. सिन्हा ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर महकमा पहले से ही तैयारी में जुटा है. किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए तैयारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. इधर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है.
प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत तिवारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि 12 मई को अपने विभाग में समय से उपस्थित रहें. उन्होंने कहा है कि अस्पताल को चुनाव को देखते हुए अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए पूरी तैयारी अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कर ली गई है. मरीजों को किसी परिस्थिति में कोई परेशानी नहीं हो सके. साथ ही सभी डॉक्टरों को तैनाती के लिए भी निर्देश दे दिया गया है.