बेतिया : बूथों पर लगीं लंबी कतारें मतदान का टूटा रिकॉर्ड

बेतिया : वाल्मीकिनगर क्षेत्र में मतदान को लेकर वोटरों में में इस कदर उत्साह रहा कि बूथों पर लंबी कतारें दिखीं. नक्सल प्रभावित, वन क्षेत्र से घिरा और गंडक का तटवर्ती क्षेत्र होने के बावजूद यहां के वोटरों ने मतदान खत्म होने के एक घंटे पहले ही पिछले दो चुनावों का रिकार्ड तोड़ दिया. 2009 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 9:02 AM

बेतिया : वाल्मीकिनगर क्षेत्र में मतदान को लेकर वोटरों में में इस कदर उत्साह रहा कि बूथों पर लंबी कतारें दिखीं. नक्सल प्रभावित, वन क्षेत्र से घिरा और गंडक का तटवर्ती क्षेत्र होने के बावजूद यहां के वोटरों ने मतदान खत्म होने के एक घंटे पहले ही पिछले दो चुनावों का रिकार्ड तोड़ दिया. 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां 47 और 2014 के चुनाव में यहां 61.69 फीसदी वोट पड़े थे, लेकिन इस बार छह बजे तक 63.80 फीसदी मतदान हुआ.

हालांकि वाल्मीकिनगर में रामनगर व वाल्मीकिनगर में चार बजे तक ही मतदान का निर्देश जारी किया गया था. इस दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी के चलते लेट से मतदान शुरु होने की भी सूचना आती रही. बगहा एसपी अरविंद गुप्ता, एसडीएम विजय प्रकाश मीणा बूथों पर मतदान का जायजा लेते रहे.

इस दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी, लेकिन लौरिया, नरकटियागंज, साठी समेत अन्य जगहों पर समस्याओं को लेकर वोट बहिष्कार के मामले आये.

Next Article

Exit mobile version