बेतिया : दोपहर में सन्नाटा, शाम में बढ़ी भीड़
कई बूथों पर इवीएम में खराबी से मतदान रुका बेतिया : चिलचिलाती धूप व उमस के बावजूद पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में सुबह से ही मतदाता बूथों की ओर निकल पड़े. अमूमन सभी बूथों पर सुबह के छह बजे से ही कतारें लग गयीं. हालांकि, मतदान सात बजे शुरू हुआ. इस दौरान मझौलिया, बेतिया, नौतन, […]
कई बूथों पर इवीएम में खराबी से मतदान रुका
बेतिया : चिलचिलाती धूप व उमस के बावजूद पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में सुबह से ही मतदाता बूथों की ओर निकल पड़े. अमूमन सभी बूथों पर सुबह के छह बजे से ही कतारें लग गयीं. हालांकि, मतदान सात बजे शुरू हुआ. इस दौरान मझौलिया, बेतिया, नौतन, चनपटिया व बैरिया के कई बूथों पर ईवीएम में खराबी के चलते घंटेभर मतदान में विलंब हुआ. चनपटिया के खर्ग पोखरिया में पुल की मांग को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. इधर, डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, एसपी जयंतकांत बूथों पर मतदान का जायजा लेते रहे.
डीएम ने बूथ संख्या 124 पर मतदान किया और सभी मतदाताओं से अपील भी की. खास यह रहा कि शहर के बूथ जहां मतदाताओं की भीड़ से सुबह और शाम में गुलजार दिखे. वहीं दोपहर में ज्यादातर बूथों पर सन्नाटा दिखे. पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में मतदात के साथ ही सेल्फी का क्रेज दिखा. सभी बूथ के बाहर सेल्फी लेते दिखे. वहीं दुकानें बंद होने और सड़कों पर सन्नाटा पसरे रहने से बच्चे सड़क पर क्रिकेट खेलते दिखे. सखी बूथ का नजारा अलग ही दिखा.
यहां महिला कर्मियों को मतदान ड्यूटी में लगाया गया था. वहीं गुब्बारा, टेंट इत्यादि से बूथ सजाये गये थे. शाम के छह बजे तक पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में 63.90 फीसदी मतदान हुआ.