ट्रक की ठोकर से बरात में आया युवक घायल
बेतिया : ट्रक की ठोकर से घायल बारात आये युवक को एमजेके अस्पताल से इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. शौच के लिए मेन रोड क्रॉस करते समय वह ट्रक की चपेट में आ गया था. जानकारी के अनुसार बथवरिया थाना क्षेत्र के पीपरा भाटिया गांव […]
बेतिया : ट्रक की ठोकर से घायल बारात आये युवक को एमजेके अस्पताल से इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. शौच के लिए मेन रोड क्रॉस करते समय वह ट्रक की चपेट में आ गया था.
जानकारी के अनुसार बथवरिया थाना क्षेत्र के पीपरा भाटिया गांव निवासी अलगू राम का 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार अपने गांव से रविवार की रात्रि को एक बारात में शामिल होने के लिए चमैनिया बाजार आया हुआ था. सुबह बारात में आई बस पर सवार होकर सभी बाराती अपने घर जाने लगे. इसी दौरान मिश्रौली चौक के समीप शौच करने के लिए बारातियों ने गाड़ी रुकवाई और सुनील कुमार शौच करने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था. अचानक बेतिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को ठोकर मार दी.
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में बारातियों ने घायल युवक को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. ट्रक चालक ठोकर मारने के बाद फरार हो गया. इधर स्थानीय प्रशासन मामले की तहकीकात में लग गई है.