10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलेंडर रिसाव से दुकान में लगी आग, हजारों की हुई क्षति

बगहा : नगर के रतनमाला मुहल्ले में सोमवार को करीब 11 बजे दिन में चाय नाश्ता की दुकान में गैस सिलेंडर के रिसाव होने से अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से दुकान को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा […]

बगहा : नगर के रतनमाला मुहल्ले में सोमवार को करीब 11 बजे दिन में चाय नाश्ता की दुकान में गैस सिलेंडर के रिसाव होने से अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से दुकान को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लोगों की सूचना पर अग्नि शमन दस्ता घटना स्थल पर पहुंच आग को बुझाने में जुट गया.

गौरतलब हो कि आग जिस स्थल पर लगी थी. वहां घनी आबादी थी. यदि मौसम बदला होता और हवा चली होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बता दें कि रतनमाला गांव के बीच मुख्य सड़क के किनारे गांव के सुखल यादव फुस की झोपड़ी बना चाय नाश्ता की दुकान चला रहा था.
चाय बनाने के क्रम में अचानक गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग पकड़ लिया. देखते ही देखते दुकान में रखे हजारों रुपये का समान जल कर रख हो गया. आग बुझाने में स्थानीय इरशाद मलिक, शमशेर आलम, तनबीर अहमद आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें