गैस सिलेंडर रिसाव से दुकान में लगी आग, हजारों की हुई क्षति

बगहा : नगर के रतनमाला मुहल्ले में सोमवार को करीब 11 बजे दिन में चाय नाश्ता की दुकान में गैस सिलेंडर के रिसाव होने से अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से दुकान को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 2:22 AM

बगहा : नगर के रतनमाला मुहल्ले में सोमवार को करीब 11 बजे दिन में चाय नाश्ता की दुकान में गैस सिलेंडर के रिसाव होने से अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से दुकान को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लोगों की सूचना पर अग्नि शमन दस्ता घटना स्थल पर पहुंच आग को बुझाने में जुट गया.

गौरतलब हो कि आग जिस स्थल पर लगी थी. वहां घनी आबादी थी. यदि मौसम बदला होता और हवा चली होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बता दें कि रतनमाला गांव के बीच मुख्य सड़क के किनारे गांव के सुखल यादव फुस की झोपड़ी बना चाय नाश्ता की दुकान चला रहा था.
चाय बनाने के क्रम में अचानक गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग पकड़ लिया. देखते ही देखते दुकान में रखे हजारों रुपये का समान जल कर रख हो गया. आग बुझाने में स्थानीय इरशाद मलिक, शमशेर आलम, तनबीर अहमद आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version