पश्चिमी चंपारण : संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ महिला की मौत

सरिसवा : मझौलिया थाना क्षेत्र की सरिसवा पंचायत के बनकट मुसहरी वार्ड नंबर दो में एक 52 वर्षीया महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. इसको लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतिका शारदा देवी पति गम्भीरका बैठा पिछले दस दिनों से अपने मायके चनपटिया थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 5:51 AM

सरिसवा : मझौलिया थाना क्षेत्र की सरिसवा पंचायत के बनकट मुसहरी वार्ड नंबर दो में एक 52 वर्षीया महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. इसको लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतिका शारदा देवी पति गम्भीरका बैठा पिछले दस दिनों से अपने मायके चनपटिया थाना के पिपरा गई हुई थी.

लेकिन मायके वालों के लाख मना करने के बावजूद भी वह 12 तारीख को वोट देने के लिए अपने घर बनकट मुसहरी पहुंच गयी और वोट भी दिया. लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह मृतका के पति कुदाल लेकर खेत में काम करने चले गये.