जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाली दो सेविका बर्खास्त

बेतिया : जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर मझौलिया व बगहा-दो प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बहाल दो सेविकाओं को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. निरूपा कुमारी ने बर्खास्त कर दिया है. साथ ही सेविकाओं को की गई भुगतान राशि वसूल करने का भी आदेश जारी किया है. इतना ही नहीं जाली प्रमाण पत्र के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 2:02 AM

बेतिया : जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर मझौलिया व बगहा-दो प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बहाल दो सेविकाओं को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. निरूपा कुमारी ने बर्खास्त कर दिया है. साथ ही सेविकाओं को की गई भुगतान राशि वसूल करने का भी आदेश जारी किया है. इतना ही नहीं जाली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हथियाने के मामले में सेविकाओं पर एफआईआर भी दर्ज करने का आदेश दिया है.

यह कार्रवाई मझौलिया प्रखंड के आंनगबाड़ी केंद्र संख्या-297 पर बहाल सेविका निधि कुमारी व बगहा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-356 सेविका सुनीता देवी पर की गई है. डॉ निरुपा कुमारी ने बताया कि निधि कुमारी के खिलाफ सरोज देवी ने वर्ष 2018 व संगीता देवी के खिलाफ अंतिमा कुमारी ने वर्ष 2017 में वाद दायर की थी.
दोनों वादों की सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान यह बात सामने आयी कि निधि कुमारी ने गलत अंक पत्र देकर कार्यालय को गुमराह कर नौकरी हथियायी थी. वहीं संगीता देवी ने बिहार संस्कृत बोर्ड के शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर बहाल हुई थी. जब शैक्षणिक प्रमाण पत्र का जांच कराया, तो प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. डीपीओ ने बताया कि इसी मामले में सुनवाई पूरी करते हुए सेविका निधि व संगीता को चयन मुक्त कर दियागया है.

Next Article

Exit mobile version