सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
लौरिया : लौरिया-चनपटिया मार्ग में स्थित लखनपुर और बिजबनिया के बीच सड़क के किनारे युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है. घटना सोमवार के देर शाम की बताई जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दी है. इस बावत थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट […]
लौरिया : लौरिया-चनपटिया मार्ग में स्थित लखनपुर और बिजबनिया के बीच सड़क के किनारे युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है. घटना सोमवार के देर शाम की बताई जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दी है.
इस बावत थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि बिजबनिया चौक के समीप सड़क से सटे उतर साइड में एक 40 वर्षीय युवक के शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने के बाद शव के पहचान की कोशिश की गई, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के क्षेत्रों में मृत व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है.
विदित हो कि बिजबनिया चौक के बाद ही सिरिसिया ओपी और कुछ दूरी पर चनपटिया थाना की सीमा प्रारंभ हो जाती है. पुलिस इस दिशा में भी जानकारी हासिल करने में लगी है कि कहीं किसी ब्यक्ति ने हत्या कर के लाश को लौरिया थाना क्षेत्र के सीमा पर फेंक दिया हो. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है कि किसी ने हत्या कर लाश को फेंक कर भाग गया है या स्वाभाविक मौत है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही विशेष जानकारी प्राप्त हो सकता है.