पचं : राजद के समर्थकों ने दारोगा को पीटा

चिरैया (पचं) : मोहद्दीपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 41 व 42 पर पोलिंग कराने आये भोजपुर जिले के दारोगा आलोक कुमार पर राजद के समर्थकों ने हमला कर दिया और पिटाई कर दी. इसमें दारोगा घायल है. घटना रविवार की है. दारोगा ने राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव सहित रमाकांत प्रसाद यादव, कन्हैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 9:48 AM
चिरैया (पचं) : मोहद्दीपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 41 व 42 पर पोलिंग कराने आये भोजपुर जिले के दारोगा आलोक कुमार पर राजद के समर्थकों ने हमला कर दिया और पिटाई कर दी. इसमें दारोगा घायल है.
घटना रविवार की है. दारोगा ने राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव सहित रमाकांत प्रसाद यादव, कन्हैया यादव, सुनील यादव, दीनबंधु यादव, संतोष राय, ओमप्रकाश यादव, बिंदा प्रसाद, मुन्ना यादव, सुभाष राय, राजेंद्र राय व होरिल राय समेत 20-25 पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.