पश्चिमी चंपारण : नाबालिग बेटी की शादी रुकवाने को पहुंचा थाना
ससुरालवालों पर लगाया शादी तय करने का आरोप नौवीं कक्षा की है छात्रा पुलिस कर रही है जांच बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : चनपटिया के खरदेउर गांव में नाबालिग बेटी की शादी को रुकवाने के लिए पिता को समाने आना पड़ा. पिता ने इसकी शिकायत थाना समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर की है. पिता का […]
ससुरालवालों पर लगाया शादी तय करने का आरोप
नौवीं कक्षा की है छात्रा पुलिस कर रही है जांच
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : चनपटिया के खरदेउर गांव में नाबालिग बेटी की शादी को रुकवाने के लिए पिता को समाने आना पड़ा. पिता ने इसकी शिकायत थाना समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर की है.
पिता का आरोप है कि उसकी ससुराल के लोग यानी बेटी के ननिहाल वाले जबरन उसकी शादी तय कर दी है, जबकि बेटी की उम्र महज 15 साल है. इनता ही नहीं जिस व्यक्ति से शादी तय की गयी है.
पिता ने चनपटिया थानाध्यक्ष, सदर एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि वह दिल्ली में रहकर काम करता है. पत्नी का कोई भाई नहीं है, जिसके कारण वह मायके चनपटिया थाने के पटखौली में रहती है. बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है, जिसकी जन्मतिथि 27 अक्तूबर, 2005 है. उसके नाना, मौसा आदि ने मिलकर सिकटा थाने के एक उम्रदराज व्यक्ति से शादी तय कर दी है.
29 को होनी है शादी
पिता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 29 मई को होनेवाली है. शादी तय करने से पहले किसी ने उससे पूछना भी मुनासिब नहीं समझा. उसने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने पक्ष में कर लिया है. शादी तय होने की बात सुन जब वह दिल्ली से आया और इस संबंध में जानने की कोशिश की. लेकिन, ससुरालवालों ने उसे भगा दिया.