बेतिया : जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित आत्मा परियोजना कार्यालय का निरीक्षण डीएम श्रीधर सी ने बुधवार को किया. इस दौरान कार्यालय कर्मियों के क्रियाकलापों में अनियमितता व लापरवाही देख काफी नाराजगी व्यक्त की.
पूर्व में निरीक्षण में दिये गये आदेशों के अनुपालन नहीं देख डीएम ने आत्मा परियोजना उपनिदेशक को कड़ी फटकार लगायी. हालांकि किसी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण डीएओ सह आत्मा परियोजना निदेशक डॉ ओंकार नाथ सिंह उपस्थित नहीं थे. इस कारण डीएम द्वारा किये गये सवालों का जवाब देने में आत्मा परियोजना उपनिदेशक काफी उलझते रहे.
लाखों रुपये खर्च कर बनायी गयी आत्मा कार्यालय में बारिश का पानी टपकने के साथ ही कार्यालय परिसर में गंदगी फैलते देख डीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की. परिसर को कीचड़ मुक्त बनाने के लिए चारों तरफ ईंट सोलिंग व ससमय सफाई करते रहने का सख्त निर्देश दिया. पुराने भवनों का जीर्णोद्धार कर उसमें भी कार्यालय चलाने का आदेश दिये. मौके पर कार्यालय के पाट पदाधिकारी नसीमुदीन अंसारी, दीपक कुमार श्रीवास्तव, अजय शर्मा सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.