फिरौती के लिए अगवा युवक बरामद

नौतन : आठ लाख़ रुपये फिरौती के लिए एक युवक को अगवा करते हुए अपहर्ताओं ने सनसनी फैला दी. घटना मंगलपुर डबरिया गांव की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल फिरौती मांगने वाले आरोपी मंगलपुर गुदरिया निवासी राजू महतो को गिरफ्तार कर गहन पूछ-ताछ कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 4:43 AM

नौतन : आठ लाख़ रुपये फिरौती के लिए एक युवक को अगवा करते हुए अपहर्ताओं ने सनसनी फैला दी. घटना मंगलपुर डबरिया गांव की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल फिरौती मांगने वाले आरोपी मंगलपुर गुदरिया निवासी राजू महतो को गिरफ्तार कर गहन पूछ-ताछ कर रही हैं. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को खोजने में पुलिस जुटी है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या डबरिया गांव के सुकट राम मंगलपुर बाजार से वापस घर लौट रहा था. डबरिया पुल के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने सुकट राम को दबोच लिया और सरेह में ले जाकर उसके मोबाइल से परिजनों से आठ लाख़ रुपये फिरौती की मांग की गई. पीड़ित के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने पुलिस जवानों के सहारे इलाके में घेराबंदी कर अपहृता के साथ अपहरणकर्ता राजू को गिरफ्तार कर लिया. अपहृता के मोबाइल और दो हजार रुपये भी आरोपी ने छीन लिया. आठ लाख़ रंगदारी की रकम की जगह तीस हजार रुपये देने की बात भी हुई. लेकिन अपहर्ता अपने जिद पर अड़ा रहा.
पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए छापेमारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले शामिल अन्य आरोपियों को खोजने में पुलिस जुटी है.

Next Article

Exit mobile version