बीपीएल मरीजों का नि:शुल्क होगा सीटी स्कैन

बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा. शीघ्र ही इसकी मशीन चालू हो जाएगी. साथ ही एक सप्ताह के अंदर ही यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. कॉलेज प्रशासन की ओर से सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए उपलब्ध करा दी गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 2:48 AM

बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा. शीघ्र ही इसकी मशीन चालू हो जाएगी. साथ ही एक सप्ताह के अंदर ही यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. कॉलेज प्रशासन की ओर से सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही इस मशीन को इंजीनियर के द्वारा इंस्टॉल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जैसे ही मशीन स्टॉल हो जाती है. इसकी सुविधा मिलने लगेगी.

प्रबंधन के अनुसार यह सीटी स्कैन मशीन एफएमटी विभाग के भवन में लगाया गया है. पोस्टमार्टम रूम के समीप यह विभाग है, जहां पर मरीजों का सिटी स्कैन किया जाएगा. यह सुविधा कॉलेज प्रशासन की ओर से मरीजों के लिए 24 घंटा के लिए उपलब्ध रहेगी. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो सीटी स्कैन बीपीएल श्रेणी के मरीजों को नि: शुल्क में की जाएगी. जबकि अन्य मरीजों से इसके शुल्क मद में आठ सौ रुपये ली जाएगी.

जबकि बाहर के अस्पतालों में सिटी स्कैन का शुल्क दो हजार से भी अधिक है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य. डॉ विनोद प्रसाद ने बताया कि इंजीनियर के द्वारा मशीन को इंस्टॉल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने संभावना जतायी कि इंस्टॉल होते ही इसका लाभ मरीजों को मिलने लगेगा. वैसे एक सप्ताह के अंदर ही सीटी स्कैन मशीन चालू करने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version