प्रखंडों में भी सतर्क थी पुलिस

मधुबन/तेतरिया : एग्जिट पोल में एनडीए की जीत के अनुमान आने पर महागठबंधन के नेताओं के धमकी व खून खराबे वाले बयान को लेकर डीजीपी के निर्देश पर प्रशासन चौकस रहा. थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस कृष्णा नगर, मलंग चौक, पुरानी बाजार, बाजितपुर, भेलवा, दुलमा, गड़हिया, खैरवा, घेघवा, रूपनी, डाकबंगला चौक, मेलाबाजार आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 1:23 AM

मधुबन/तेतरिया : एग्जिट पोल में एनडीए की जीत के अनुमान आने पर महागठबंधन के नेताओं के धमकी व खून खराबे वाले बयान को लेकर डीजीपी के निर्देश पर प्रशासन चौकस रहा. थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस कृष्णा नगर, मलंग चौक, पुरानी बाजार, बाजितपुर, भेलवा, दुलमा, गड़हिया, खैरवा, घेघवा, रूपनी, डाकबंगला चौक, मेलाबाजार आदि दर्जनों स्थानों पर विशेष चौकसी बरती गयी. दूसरी तरफ राजेपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था विभिन्न चौक-चौराहों पर की गयी थी.

किसी भी प्रत्याशी के हार-जीत जुलूस, प्रदर्शन करने पर रोक लगाया गया था. किसी दल के लोग परिणाम के किसी दल विशेष के लोगों को निशाना नहीं बनाये. इसको लेकर तेतरिया, मधुआहांवृत, राजेपुर, बालाकोठी, सिद्धवलिया, सलेमपुर समेत दर्जनों स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी.

यहां बताते चले कि एनडीए के घटक दल रालोसपा प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के हथियार उठाने व कैमूर के पूर्व विधायक सह बसपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बंदूक के साथ कॉन्फ्रेंस करने पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी पुलिस कप्तानों को अलर्ट रहने के साथ आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके आलोक में थानाध्यक्षों ने आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किये थे.

Next Article

Exit mobile version