21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर में चालक का हाथ-मुंह बांध कर फेंका

सिकटा : बेतिया-मैनाटांड मुख्य पथ में गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैशखवा नहर के समीप से अज्ञात बादमासों ने एक टेम्पो चालक को मारपीट कर व हाथ पैर बांधकर फेंक टेंपो लूट लिया और फरार हो गये. थानाध्यक्ष शाहीद अनवर ने बताया कि इस घटना में टेंपो चालक मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां निवासी मेगा महतो […]

सिकटा : बेतिया-मैनाटांड मुख्य पथ में गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैशखवा नहर के समीप से अज्ञात बादमासों ने एक टेम्पो चालक को मारपीट कर व हाथ पैर बांधकर फेंक टेंपो लूट लिया और फरार हो गये.

थानाध्यक्ष शाहीद अनवर ने बताया कि इस घटना में टेंपो चालक मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां निवासी मेगा महतो के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही टेम्पो बरामदगी की कार्रवाई की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेतिया रेलवे स्टेशनके पास मेगा महतो से तीन लोगों ने बैसखवा चलने की बात कही.
टेंपो रिजर्व करवाकर वे लोग बैशखवा के लिए निकल पड़े. रात्रि करीब 2 बजे वैशखवा के समीप जगन्नाथपुर जाने वाली नहर रोड में आगे ले जाकर उन अपराधियों ने टेंपो रोककर चालक का मुंह हाथ पैर बांध दिये और सड़क किनारे फेंक दिया और उसका टेंपो लेकर भाग गए.
थानाध्यक्ष शाहिद अनवर ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर तीनों अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 71/19 दर्ज कर लिया गया है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें