बेतिया/सुगौली : मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात चालक की हत्या कर टेंपो लेकर बेतिया भागे चार अपराधियों को बेतिया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों में से एक को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके बायें हाथ का नस कट गया है. मृत ड्राइवर की पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव निवासी रमन साह के 33 वर्षीय पुत्र रामधनी साह के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
हत्या कर टेंपो लूट भाग रहे चार धराये
बेतिया/सुगौली : मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात चालक की हत्या कर टेंपो लेकर बेतिया भागे चार अपराधियों को बेतिया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों में से एक को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके बायें हाथ का नस कट गया […]
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाना क्षेत्र से चालक का हाथ पैर बांध फेंकने के बाद अपराधी उसका टेंपो लेकर फरार हो गये थे. घटना के बाद रविवार की रात नगर पुलिस व तकनीकी सेल के जवान रात्रि गश्ती पर थे. इसी दौरान बस स्टैंड के समीप रात 12.30 बजे एक टेंपो पर सवार चार युवक दिखायी दिये. टेंपो के पीछे का पर्दा गिरा होने के कारण जवानों ने पीछा किया. इसी बीच, टेंपो पर सवार एक युवक फरार होने का प्रयास करने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. इसी बीच टेंपो पर सवार चारों युवकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि टेंपो पर सवार एक युवक के बांये हाथ का नस कटा हुआ था और वह खून से लथपथ था. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ में एक युवक सुगौली के मीर टोली निवासी अरमान ने बताया कि मोतिहारी स्टेशन से टेंपो रिजर्व कर वे सुगौली के लिए चले. रास्ते में टेंपो चालक की हत्या कर सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी के समीप फेंक दिया. हत्या चाकू से गोदकर की गयी. हत्या के दौरान ही उसके भाई फरमान के बायें हाथ का नस भी कट गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी फरमान को लेकर वे बेतिया अस्पताल आ रहे थे कि बस स्टैंड के समीप पकड़े गये.
जांच के बाद पुलिस ने टेंपो में मिले कागजात के आधार पर उसके मोबाइल पर देर रात फोन किया. फोन मृतक चालक की पत्नी ने रिसीव किया. उसने बताया कि उसके पति आदापुर थाना के झिटकहिया निवासी रामधनी प्रसाद टेम्पो लेकर मोतिहारी गये हैं, लेकिन घर नहीं लौटे हैं. पुलिस ने अरमान, फरमान, मीर मकसूद व मंशा टोला बेतिया मुफस्सिल के जमशेद आलम को गिरफ्तार कर लिया. जख्मी फरमान को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सुगौली के सरहरी चौक पर शव फेंक भागे अपराधी
बेतिया पुलिस की सूचना पर सुगौली पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. लूट के टेंपो को बेतिया नगर थाना में रखा गया है. पुलिस के अनुसार रामधनी प्रसाद के भाई ने सुगौली पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि रामधनी अपना टेंपो छौडादानों मोतिहारी रोड पर भाड़े पर चलाता था. रोज की तरह रविवार को भी टेंपो लेकर निकला. उसी शाम उससे फोन पर बात भी हुई थी और सोमवार को फोन पर उसके भाई की हत्या की सूचना मिली, जिसकी पहचान सुगौली थाना पर हुई. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जल्द घटना का खुलासा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement