अवध एक्स से नशे में धुत टीटीई गिरफ्तार

नरकटियागंज : रेल पुलिस ने मंगलवार को 19039 अवध एक्सप्रेस ट्रेन में ऑन ड्यूटी नशे में धुत एक टीटीई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीटीई अरविंद कुमार है. रेल पुलिस ने टीटीई का मेडिकल जांच करायी और जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 1:10 AM

नरकटियागंज : रेल पुलिस ने मंगलवार को 19039 अवध एक्सप्रेस ट्रेन में ऑन ड्यूटी नशे में धुत एक टीटीई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीटीई अरविंद कुमार है. रेल पुलिस ने टीटीई का मेडिकल जांच करायी और जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि टीटीई ऑन डयूटी अवध एक्सप्रेस के एसी बोगी नंबर दो में लड़खड़ा कर टिकट चेक कर रहा था. इसी बीच एक यात्री ने रेल पुलिस को इसकी सूचना दी. ट्रेन जैसे ही नरकटियागंज पहुंची टीटीई को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया. वही रेल पुलिस ने इस क्रम में एक लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लिफ्टर आकाश डोम रामनगर का रहने वाला बताया जाता है. उस पर रेल थाना में कई चोरी के मामले दर्ज हैं.
14 बेटिकट यात्री चढ़े रेल पुलिस के हत्थे : नरकटियागंज. रेल पुलिस ने मंगलवार को जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 14 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. रेल इंस्पेक्टर बीके तिवारी ने बताया कि धराए बेटिकट यात्रियों को रेल दंडाधिकारी के हवाले कर दिया गया है.