बेतिया मंडलकारा और बगहा उपकारा में छापा
नहीं मिले आपत्तिजनक सामान बेतिया : स्थानीय मंडलकारा में गुरुवार की सुबह पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने सघन छापेमारी की. यह छापेमारी जेल में आपत्तिजनक सामग्री की उपलब्धता की सूचना पर बरामदगी के लिए की गयी थी. लेकिन इस दौरान घंटे भर चले अभियान के बावजूद किसी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद […]
नहीं मिले आपत्तिजनक सामान
बेतिया : स्थानीय मंडलकारा में गुरुवार की सुबह पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने सघन छापेमारी की. यह छापेमारी जेल में आपत्तिजनक सामग्री की उपलब्धता की सूचना पर बरामदगी के लिए की गयी थी. लेकिन इस दौरान घंटे भर चले अभियान के बावजूद किसी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो पाया.
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि जेल के विभिन्न वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. लेकिन इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो पाया. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के साथ एसडीएम विद्यानाथ पासवान, नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, मनुआपुल ओपी प्रभारी संजय कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए जेल गेट पर पहुंचे.
उस वक्त कैदियों से मुलाकाती का समय चल रहा था. छापामार दल ने वहां पहुंचते ही मुख्य गेट को खुलवाया और जेल के अंदर पहुंच गए. वहां एक-एक वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. वार्ड में मौजूद झोलों की गहनता से जांच की गयी. लेकिन अधिकारियों को एक भी संदिग्ध सामान नहीं मिला. महिला वार्ड में भी महिला पुलिसकर्मियों ने भी छानबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
बगहा. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ बगहा उपकारा में एक घंटा तक छापेमारी की. जिसमें कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला. लेकिन कुछ कागजात बरामद किया गया. जिसकी जांच की जा रही है. गुरुवार की सुबह 9:30 बजे अचानक एसपी बगहा उपकारा में अपनी टीम के साथ पहुंचे और 10:30 बजे अपनी टीम के साथ बाहर आये.
इस प्रकार एक घंटे तक छापेमारी चली. लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. एसपी ने हमारे संवाददाता को बताया कि उपकारा की जांच की गयी है. लेकिन कोई समान नहीं मिला है. लेकिन कुछ कागजात मिले हैं. जिसकी बारी से जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने ड्यूटी पर सोने वाले कक्षपाल अवेधश कुमार के बारे में जेलर से गहन पूछताछ की एवं उन्हें दिशा-निर्देश भी गया.
पुलिस पदाधिकारी को लगायी फटकार : एसपी ने उपकारा के निरीक्षण के बाद जेल सुपरिटेंडेंट संजय कुमार को बुलाया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में गहन पूछताछ की. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से भी जानकारी ली एवं उन्हें फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई चूक हुई तो अब सीधे कार्रवाई होगी. लापरवाही तो किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मुलाकाती से मिले एसपी : जेल के निरीक्षण के बाद गेट से बार निकले तो आधा दर्जन मुलाकाती बगहा उपकारा गेट पर खाड़े थे. वे अपने-अपने परिजनों से मिलने आये थे. एसपी स्वयं उनसे मिले और उनकी वोटर आईडी कार्ड व आधार कार्ड देखा. उन्होंने पूछा कि किस व्यक्ति से आपको मिलना है और वे आपके कौन लगते है. उनसे क्या रिश्ता है. इस पर महिला व पुरुषों ने बारी-बारी से अपनी-अपनी बात बतायी. तब जाकर उन्हें मुलाकात करने का आदेश दिया गया. इस छापेमारी टीम में एसपी के अलावे बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, एसडीपीओ संजीव कुमार, इंस्पेक्टर मो. इस्लाम, बगहा थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, पटखौली ओपी प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती आदि शामिल रहे.