शहर के चौक-चौराहों पर रखे जायेंगे 86 डस्टबिन

बेतिया : शहर को और ज्यादा साफ सुथरा रखने के लिए सभी वार्डों के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आपूर्ति के लिए कवायद में नगर प्रशासन जुट गया है. इस अभियान के क्रम में शहर के डोर टू डोर कचरे का उठाव किया जाना है. इसको लेकर सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग उठाव करने वाले 39 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:10 AM

बेतिया : शहर को और ज्यादा साफ सुथरा रखने के लिए सभी वार्डों के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आपूर्ति के लिए कवायद में नगर प्रशासन जुट गया है. इस अभियान के क्रम में शहर के डोर टू डोर कचरे का उठाव किया जाना है. इसको लेकर सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग उठाव करने वाले 39 टिपर, कचरा ढुलाई करने वाले 86 ट्राईसाईकल रिक्शे एवं 86 जीआई कम्पेक्टर डस्टबिन को खरीद करने के लिए तैयारी शुरू है.

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बेतिया शहर में सभी चौक-चौराहों पर 1100 लीटर के बड़े 86 डस्टबिन लगाए जाएंगे. वर्षों से नगर परिषद कैंपस में खड़े कम्पेक्टर मशीन द्वारा इन सारे डस्टबिन के कचरे को डायरेक्ट मशीन में डालकर कॉम्पेक्ट कर उठाव कराया जाएगा. साथ ही सभापति ने बताया गया कि 39 टिपर एवं 86 ट्राईसाईकल से शहर में डोर टू डोर सूखे एवं गीले कचरे का उठाव शुरू किया जाएगा.
सभापति ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में शहर में बहुत जल्द लागू होने वाले डोर टू डोर कूड़ा गीला एवं सूखा अलग-अलग संग्रहण, परिवहन, पृथक्करण एवं प्रसंस्करण के कार्य की निविदा खोलने का कार्य आज पुनः किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद को हाईटेक करने की तैयारी चल रही है.
नागरिकों की सुविधा के लिए शहर में 39 वार्डों में टिपर, सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डालने वाली गाड़ी 39 पीस ट्राई साईकिल, 86 पीस सूखा एवं गिला कचरा ढोने वाली ठेला तथा जीआई कम्पेक्टर बिन 1100 लीटर वाला 86 पीस की खरीददारी की जायेगी. यह ऐसा डस्टबिन है, जिसे डायरेक्ट जेसीबी जैसे मशीन से उठाकर कचरे वाली गाडी में पलट दिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version