साठी पहुंची एनआईए की टीम, आरोपित को उठाया

साठी : जाली नोटों के कारोबार के तार साठी थाना के परसौना गांव में जुड़ने पर गुरुवार को एनआईए की टीम साठी पहुंची. जहां साठी पुलिस के सहयोग से एनआईए की टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम परसोना में छापेमारी की. इस दौरान बैद्यनाथ चौधरी के पुत्र राकेश चौधरी उर्फ वकील चौधरी को घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:11 AM

साठी : जाली नोटों के कारोबार के तार साठी थाना के परसौना गांव में जुड़ने पर गुरुवार को एनआईए की टीम साठी पहुंची. जहां साठी पुलिस के सहयोग से एनआईए की टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम परसोना में छापेमारी की. इस दौरान बैद्यनाथ चौधरी के पुत्र राकेश चौधरी उर्फ वकील चौधरी को घर से दबोचा. जिससे एनआईए की टीम गहन पूछताछ कर रही है. एनआईए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका तार कोलकाता से जुड़ा हुआ है.

वहीं बेतिया सुभाष चौक से जनवरी माह में चार लाख के जाली नोटों के साथ पकड़े जाने के मामले में भी इसका हाथ बताया जा रहा है. जबकि बैरिया थाना के बगही निवासी निमिया टोला इसके मामा का घर है. जिसका नाम मन्नालाल चौधरी है, जो आजकल कोलकाता के जेल में बंद है, टीम का मानना है कि वहीं इस गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. फिलहाल एनआईए की टीम राकेश चौधरी को अपने साथ ले गई. इस संदर्भ में एनआईए के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. वही इस मामले में टीम ने राकेश चौधरी के घर की भी सघन तलाशी ली गयी है. वैसे टीम को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर कई अन्य सफलता मिल सकती है. इसलिए टीम फिलवक्त कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Next Article

Exit mobile version