कोढ़ा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, एक हुआ फरार
बेतिया : नगर के सुप्रिया रोड में एक शिक्षक के बाइक की डिक्की से 65 हजार रुपये उड़ाकर भाग रहे कोढ़ा कटिहार गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने धर दबोचा और एक की जमकर धुनायी कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को अपने कब्जे में कर लिया. जबकि एक अपराधी […]
बेतिया : नगर के सुप्रिया रोड में एक शिक्षक के बाइक की डिक्की से 65 हजार रुपये उड़ाकर भाग रहे कोढ़ा कटिहार गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने धर दबोचा और एक की जमकर धुनायी कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को अपने कब्जे में कर लिया. जबकि एक अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा.
पकड़े गए अपराधी कटिहार के कोढ़ा थाना के नया टोला जुराबगंज निवासी अरूण कुमार तथा शत्रुध्न कुमार यादव हैं. पिटायी से जख्मी शत्रुघ्न यादव को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि दो अपराधियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. इनके पास से कई अवैध सामान बरामद हुए हैं. फरार अपराधी परदेशिया की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार शिक्षक मनीष यादव बैंक से पैसा निकालकर बाइक के डिक्की में रख सुप्रिया सिनेमा रोड में किसी दुकान पर गए.
तभी कोढ़ा गिरोह के सदस्य वहां पहुंचे और डिक्की को खोलकर उसमें रखा पैसा उड़ा लिये. पैसा उड़ाते वक्त गिरोह के सदस्यों पर मनीष की नजर पड़ गयी. मनीष के हल्ला करने पर आस पड़ोस के लोगों ने भाग रहे अपराधी अरूण कुमार व शत्रुध्न कुमार यादव को खदेड़ कर बाइक समेत पकड़ लिया. लोगों की भीड़ ने दोनों अपराधियों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दबोचे गये घायल आरोपियों को भीड़ की चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया.