हथियार और चोरी की बाइक के साथ छात्र नेता समेत दो धराये

नगर पुलिस को मिली सफलता मौके से फरार दो आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस, हुई पहचान बेतिया : वाहन जांच के दौरान बेतिया पुलिस को भारी सफलता मिली है. पुलिस ने दो युवकों को दो देशी पिस्तौल, कारतूस व चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आरएलएसवाई कॉलेज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 1:53 AM

नगर पुलिस को मिली सफलता

मौके से फरार दो आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस, हुई पहचान
बेतिया : वाहन जांच के दौरान बेतिया पुलिस को भारी सफलता मिली है. पुलिस ने दो युवकों को दो देशी पिस्तौल, कारतूस व चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आरएलएसवाई कॉलेज का छात्रनेता है. हालांकि इस दौरान दो सहयोगी भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने उनकी भी पहचान कर ली है. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम शहर के इंदिरा चौक के समीप सहयोगी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये. पुलिस टीम को देखकर दोनो बाइक पर पीछे सवार दो युवक उतरकर भाग निकले और बाइक सवारों ने पुलिस टीम को देखकर वापस बाइक मोड़ भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने दोनो को संदिग्ध परिस्थितियों में देख कर खदेड़कर पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया रहमान चौक निवासी अरबाज आलम व मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलही निवासी नीतीश कुमार हैं. दोनो के पास से एक एक देशी पिस्तौल लोडेड बरामद किया गया. साथ ही वाहन के कागजात मांगने पर कोई कागजात भी नही दिखाया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है.

Next Article

Exit mobile version