बेतिया : 550 करोड़ से 25 एकड़ में बन रहे निर्माणाधीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तक मरीजों को ले जाने में सड़को की संकिर्णता बांधा नही बनेगी. रोज-रोज लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा. एंबुलेंस सरपट जिले के किसी भी इलाके से सरपट मेडिकल कॉलेज तक पहुंच सकेंगे और यहां से जरूरत पर मोतिहारी, पटना भी तेजी से निकल सकेंगे.
इसके लिए डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने पहल की है. डीएम ने बरवत सेना से पथरी घाट तक फोर लेन बनाने का निर्णय लिया है. यह रोड बरवत से टाउल हाल, स्टेडियम होते हुए मेडिकल कॉलेज पथरी घाट तक जायेगी. इसके साथ ही यह फोर लेन 45 करोड़ से बड़ा रमना में बन रहे दो हजार की क्षमता वाले ऑडिटोरियम से भी जुड़ेगा.
योजना के मुताबिक, फोर लेन सड़क की शुरुआत बरवतसेना से कविवर नेपाली चौक तक की जाएगी. फिर वहां से नगर भवन के पूर्वी हिस्से से आलोक भारती चौक होते हुए सब्जी हट्टा और फिर यहां से मेडिकल कालेज के सामने पथरी घाट तक बनाई जाएगी. डीएम ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी पथ निर्माण विभाग को दे दी गई है. निर्माण कार्य के लिए एजेंसी के रूप में पथ निर्माण विभाग को मार्क किया गया है.
फोर लेन में सर्विस लेन का भी प्रावधान किया गया है. इसके निर्माण हो जाने से एक ओर जहां मेडिकल कालेज में मरीजों को ले जाने में सहुलियत होगी, तो दूसरी ओर शहर की सुन्दरता में भी चार चांद लग जाएगा. इसके पहले डीएम डॉ. देवरे ने सोमवार को नगर परिषद के ईओ के साथ पुराना बस स्टैंड, मीना बाजार, सब्जी हट्टा आदे इलाके का भ्रमण किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.