बजरंगी भाईजान कुर्ते व पठानी सूट का रहा क्रेज
बगहा : इस बार ईद में पठानी सूट व बजरंगी भाईजान कुरता का क्रेज है. रिद्धि सिद्धि गारमेंट्स के रंजीत कुमार के मुताबिक प्रतिवर्ष ईद के मौके पर सलमान खान के स्टाइल का क्रेज रहता है. इस बार बजरंगी भाईजान कुरता काफी चल रहा है. युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं बैलून पायजामा-कुरता […]
बगहा : इस बार ईद में पठानी सूट व बजरंगी भाईजान कुरता का क्रेज है. रिद्धि सिद्धि गारमेंट्स के रंजीत कुमार के मुताबिक प्रतिवर्ष ईद के मौके पर सलमान खान के स्टाइल का क्रेज रहता है. इस बार बजरंगी भाईजान कुरता काफी चल रहा है. युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं बैलून पायजामा-कुरता बच्चों व बड़े दोनों की पसंद बनी हुई है.
बच्चे शेरवानी अधिक पसंद कर रहे हैं. जबकि लखनवी चिकन स्टोन वर्क कुरता युवाओं की पसंद बना हुआ है. श्रीमान श्रीमति व चित्रलेखा साड़ी शो रूम के मालिकों का कहना है कि महिलाएं कॉटन साड़ी, सिफोन में वर्क साड़ी, जॉज्रेट वर्क साड़ी, हैंडलूम साड़ी पसंद कर रही है. ये साड़ियां 700 से लेकर 3500 तक के रेंज की उपलब्ध हैं.