हादसों में तीन की मौत, चार घायल
बेतिया : जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. दुर्घटनाओं में मृत लोगों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. […]
बेतिया : जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. दुर्घटनाओं में मृत लोगों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार पहली घटना मैनाटांड़ बेतिया मुख्य मार्ग के औरैया गांव के समीप बाइक भिड़ंत में पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव निवासी जगदेव राय के 30 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर राय दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि चंद्रशेखर राय अपनी बहन के घर परबतिया टोला मंगलवार को आया था.
किसी कार्य को लेकर मैनाटांड़ गया. वापस आने के दौरान बाइक से भिड़ंत हो गई. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरा बाइक सवार भागने में सफल रहा. वहीं दूसरी घटना लौरिया-चौतरवा मुख्य मार्ग के बिशनपुरवा के समीप बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार नरकटियागंज के पांडेय टोला निवासी राकेश वर्मा व राजन कुमार दोनों बाइक पर सवार होकर चौतरवा किसी कार्य को लेकर जा रहे थे. तभी नवलपुर थाना क्षेत्र के बलुआ खैरटिया निवासी सकल शर्मा अपनी बाइक से अपने दुकान लौरिया जा रहे थे. इस क्रम में राकेश वर्मा की बाइक से भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान राकेश वर्मा की मौत हो गई. बेतिया अरेराज मुख्य मार्ग के कटिया चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए.
तीनों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी भोला मियां की मौत हो गई, जबकि उनके दो मासूम पुत्र वाजिद व शाबिद गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के कटैया के पास अज्ञात पिकअप वाहन द्वारा बाइक से जा रहे पिता पुत्र को पीछे से ठोकर मार दी. इसमें पिता व दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल पर जगदीशपुर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को एमजेके अस्पताल बेतिया भिजवाया. जहां गंभीर रूप से घायल झखरा निवासी भोला मियां की मौत हो गयी. जबकि पुत्रों का इलाज जारी है. थानाध्यक्ष जगदीशपुर कैलाश कुमार ने बताया कि नमाज अदा करने के 1 घंटे के बाद लगभग 10 बजे पिकअप वाहन द्वारा मोटरसाइकिल में पीछे से ठोकर मारने के कारण यह घटना घटी. घटनास्थल से पिकअप वैन फरार हो गया. सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गई है.