लंगड़ा गांव में दो गुटों में झड़प, आधा दर्जन घायल

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा गांव में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. इधर इनमें से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 1:42 AM

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा गांव में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. इधर इनमें से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

इस संबंध में एक पक्ष के लंगड़ा गांव निवासी शेख कमरूजमा ने आवेदन शिकारपुर थाना में दिया है. इसमें गांव के नुरैन शेख, असफाक शेख, आमीर शेख, शेख असलम समेत दर्जनभर लोगों को आरोपित किया है. आरोप है कि उसकी भतीजी के साथ आरोपितों का एक भतीजा छेड़खानी कर रहा था. इसको लेकर मारपीट हुई थी. उसके बाद मामला पंचायती से सुलझा लिया गया था. मंगलवार को जब ईद की खरीददारी करने नरकटियागंज आया तो आरोपित उसको बाइक से ठोकर मार दिया. इसमें उक्त स्थल पर ही कहासुनी हुई. जब दोनों पक्ष गांव पहुंचे तो वहां पहले से उक्त आरोपित मौजूद थे.
उसने आवेदन में बताया है कि सभी लोग लाठी डंडा से मारपीट कर तीन लोगों को घायल कर दिए. वहीं नुरैन शेख ने भी बताया है कि कमरूजमा समेत आठ दस लोग गांव में हरवे हथियार से लैस होकर पहले से थे. गांव जाते ही सभी लोग हमला कर दिए. इसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि दोनों तरफ से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version