मझौलिया व जगदीशपुर में आज से एक सप्ताह तक दिन में नहीं मिलेगी बिजली
बेतिया : बिजली विभाग के तार व पोल बदलने की योजना ने मझौलिया व जगदीशपुर क्षेत्र के लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है. चरम पर चल रहे गर्मी के प्रकोप के बीच बिजली सप्लाई बहाल रहने की जगह विभाग ने आठ दिनों के लिए बिजली सेवा ठप कर दी है. शनिवार से 15 जून तक […]
बेतिया : बिजली विभाग के तार व पोल बदलने की योजना ने मझौलिया व जगदीशपुर क्षेत्र के लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है. चरम पर चल रहे गर्मी के प्रकोप के बीच बिजली सप्लाई बहाल रहने की जगह विभाग ने आठ दिनों के लिए बिजली सेवा ठप कर दी है. शनिवार से 15 जून तक मझौलिया व जगदीशपुर क्षेत्र में रोज बिजली की कटौती की जाएगी. यह कटौती सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक रहेगी.
बिजली विभाग के जेई धीरज कुमार ने बताया कि मोतिहारी व माधोपुर ग्रिड के बीच लगे 33 हजार के तार व इसके पोल को बदलने के लिए यह कटौती की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस कटौती से मझौलिया प्रखंड के क्षेत्र के अलावा नौतन प्रखंड के जगदीशपुर क्षेत्र प्रभावित होंगे.