बिहार में 28 लाख की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बेतिया : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा बाजार के निकट एक बस अड्डे से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक टीम ने पड़ोसी देश नेपाल से लायेगये करीब 28 लाख रुपये मूल्य के एक किलो चार सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ एक तस्कर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी […]
बेतिया : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा बाजार के निकट एक बस अड्डे से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक टीम ने पड़ोसी देश नेपाल से लायेगये करीब 28 लाख रुपये मूल्य के एक किलो चार सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ एक तस्कर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसबी की 47वीं बटालियन के सहायक सेनानायक संदीप प्रसाद ने शनिवार को बताया कि चरस की उक्त खेप के साथ गिरफ्तार तस्कर का नाम गणेश सहनी है जो पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना अंतर्गत मोहब्बतपुर गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस के इस खेप की कीमत करीब 28 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि जब्त चरस और पकड़े गये तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए सिकटा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.