कोचिंग संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगी
बेतिया : शहर में संचालित एक कोचिंग संस्थान के मालिक को फोन कर बदमाशों ने पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी है. मामले में कोचिंग संचालक जयप्रकाश नगर आईटीआई निवासी भारत भूषण ने नगर थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही बदमाश […]
बेतिया : शहर में संचालित एक कोचिंग संस्थान के मालिक को फोन कर बदमाशों ने पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी है. मामले में कोचिंग संचालक जयप्रकाश नगर आईटीआई निवासी भारत भूषण ने नगर थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होगा.
भारत भूषण ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह कमलनाथ नगर में कोचिंग चलाते हैं. शनिवार की सुबह करीब 10:15 बजे अपने संस्थान में बच्चों को पढ़ा रहा थे. इसी दौरान उनके सेलफोन पर एक अंजान नंबंर से फोन आया. फोन करने वाले ने उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया है कि पूर्व में भी उसी नंबर से 3 मई की दोपहर 2:23 बजे फोन कर गाली व जान से मारने की धमकी दी गई थी.
श्री भूषण ने बताया है कि शनिवार को फोन आने के बाद बच्चों का क्लास ओवर होने के बाद उस नंबर पर फोन कर जानने की कोशिश किया कि फोन करने वाला कौन है. तब फोन रिसीव करने वाले ने जान से मारने की धमकी देने लगा. तब उन्होंने फोन काट दिया. घटना के बाद कोचिंग संचालक के परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है.