10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल के 40 जवान होंगे तैनात

21 जवानों ने अब तक दिया योगदान हरनाटांड़ : वीटीआर वन क्षेत्रों में जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर राज्य वन मुख्यालय गंभीर है. इसको ले अर्द्धसैनिक बल के 40 जवानों की तैनाती की गयी है. वन प्रमंडल एक व दो के वन क्षेत्रों में 40 जवान में से 21 ने योगदान कर लिया […]

21 जवानों ने अब तक दिया योगदान

हरनाटांड़ : वीटीआर वन क्षेत्रों में जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर राज्य वन मुख्यालय गंभीर है. इसको ले अर्द्धसैनिक बल के 40 जवानों की तैनाती की गयी है. वन प्रमंडल एक व दो के वन क्षेत्रों में 40 जवान में से 21 ने योगदान कर लिया है. वन प्रमंडल दो के डीएफ गौरव ओझा वन वन प्रमंडल एक के अमरीश कुमार मल्ल ने बताया कि वीटीआर राज्य वन मुख्यालय ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए वन क्षेत्रों में एक्स मिलिट्री जवानों की तैनाती शुरू की है.
वन प्रमंडल एक में 20 जवान और वन प्रमंडल दो में 20 जवान तैनात होंगे. डीएफओ ने बताया कि वन प्रमंडल दो के वन क्षेत्रों में 16 जवान योगदान किये हैं. उनकी वन क्षेत्रों में तैनाती की गयी है. वन प्रमंडल एक के डीएफओ ने बताया कि अब तक इस वन प्रमंडल में पांच जवान योगदान किये हैं.
जवानों की वन क्षेत्रों में तैनाती कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि और भी जवान राज्य वन मुख्यालय से वीटीआर में आने वाले हैं. उन जवानों को आते ही अति संवेदनशील वन क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां तैनाती करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें