बगहा : बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग में नौरंगिया गांव के समीप बोलेरो के सामने अचानक जंगल से निकल कर विशाल सर्प सड़क पर आ गया. जिसे बचाने के क्रम में वाहन चालक अनियंत्रित हो गया एवं वाहन जंगल में घुस गया. इस दौरान वाहन में सवार करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया. वहीं लोगों ने नौरंगिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच घायल लोगों की पहचान करते हुए इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डा. एसपी अग्रवाल द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
उन्होंने बताया कि घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य है. घायलों में मर्यादवा पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी अतुल बरनवाल, 4 वर्षीय हिमांशु कुमार, अंजली देवी, रिंकी देवी, मीरा देवी शामिल हैं. बता दें कि सभी बोलेरो से वाल्मीकिनगर पर्यटक स्थल को गये थे. देर शाम वापस घर आ रहे थे कि रास्ते में उक्त घटना घट गयी.