पुत्रों की प्रताड़ना से तंग पिता ने लगायी थाने में गुहार

दो बेटों पर लगाया मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप कहा, शारीिरक स्थिति काफी दयनीय मैनाटांड़ : पुत्रों के द्वारा माता पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है. मामला मैनाटांड़ क्षेत्र के धोबनी गांव की है. इस मामले के संबंध में प्रफुल्ल चंद्र मिश्र ने मैनाटाड़ पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा है. इसमें बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 1:15 AM

दो बेटों पर लगाया मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप

कहा, शारीिरक स्थिति काफी दयनीय
मैनाटांड़ : पुत्रों के द्वारा माता पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है. मामला मैनाटांड़ क्षेत्र के धोबनी गांव की है. इस मामले के संबंध में प्रफुल्ल चंद्र मिश्र ने मैनाटाड़ पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा है. इसमें बताया कि मुझे तीन पुत्र हैं तथा मेरे दो पुत्र अविनाश कुमार, अमित कुमार द्वारा हम दोनों पति-पत्नी को मारपीट की जाती है एवं प्रताड़ित किया जाता है.
हम दोनों पति पत्नी काफी वृद्ध हो चुके हैं एवं हमारे शारीरिक की स्थिति काफी दयनीय है मेरी सारी संपत्ति मेरे पत्नीकनकलाता मिश्रा के नाम पर है तथा मेरे पुत्र अविनाश कुमार अमित कुमार के द्वारा सारे धन को हड़पने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र अविनाश कुमार मिश्र अविवाहित है तथा वह बुरी संगत पककर हिंसक व निकम्मा हो गया है. वह छपरा मेरे निवास घर पर रहता है तथा अवैध नशीले पदार्थों का धंधा करता है एवं मुझसे प्रतिदिन दो लाख रुपये एवं एक मोटरसाइकिल की मांग करता है. नहीं देने पर हम दोनों पति पत्नी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता रहता है. वहीं दूसरा पुत्र अमित कुमार मिश्र शादीशुदा है तथा यह दोनों भाई साजिश के तौर पर पूरे धन संपत्ति को हड़पना चाह रहे हैं. मेरा तीसरा बेटा सऊदी अरबिया में कार्यरत है.

Next Article

Exit mobile version